वरिष्ठ संवाददाता इमरान सिद्दीकी की रिपोर्ट
प्रयागराज से फ़रार चल रहे शातिर ठग को लखनऊ कमिशनरेट द्वारा किया गया गिरफ़्तार
प्रयागराज के थाना कैंट स्थित गंगागंज निवासी जियालाल पुत्र स्वर्गीय गुरुदीन को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ़्तार ।
जियालाल को लोग मिट्ठु भी बुलाते हैं ,
जियालाल ने कई फ़्रॉड किए हैं , ३ साल से फ़रार चल रहा था जियालाल , 1.2 करोड़ की धोखाधड़ी से आया था चर्चा में ,
एल॰डी॰ए॰ की क्लोन रेजिस्ट्री बना करता था ठगी ।
कमिशनर डी॰के॰ ठाकुर व ए॰सी॰पी॰ श्वेता श्रीवास्तव के नेत्रत्व व निर्देशन में काम कर रही लखनऊ कमिशनरेट पुलिस के जाँबाज़ एस॰आई॰ उमेश सिंह ने पुलिस महकमे को एक और सम्मान दिया है , उमेश सिंह ने अपनी सूझ बूझ , जाँबाज़ी और ए॰सी॰पी॰ श्वेता श्रीवास्तव के दिशानिर्देशन से जियालाल को किया गिरफ़्तार ।
उमेश सिंह मौजूदा वक्त में गोमती नगर स्थित अम्बेडकर चौकी इंचार्ज हैं ।
