प्रयागराज में महान क्रांतिकारी अमर शहीद अशफाक उल्ला खान की जयंती मनाई गई

By | October 22, 2020

प्रयागराज 22 अक्टूबर को महान क्रांतिकारी अमर शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खान का जयंती है,इस मौके पर प्रयागराज एनएसयूआई के लोगो ने आज छात्र संघ भवन परिसर में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके नमन किया तथा उनके क्रान्तिकारी विचारों को आत्मसात हेतु संगोष्ठी द्वारा उन्हें याद किया।
जिलाध्यक्ष अक्षय यादव क्रांतिवीर जी ने कहा कि ऐसे महान क्रांतिकारी युवा जिन्होंने देश की रक्षा हेतु अपनी प्राणों की आहुति दे दी,हम युवाओं को इनसे प्रेरणा लेते हुवें अपने देश मे हो रही अब्यवस्था के खिलाफ लड़ते हुवे चोरों को भागाना है जो देश को बेचने का काम कर रही।

विवेकानंद बाबुल सिंह जी ने कहा कि युवाओं को इनसे सबक लेनी चाहिए जिन्होंने अपना सर्वस्व त्यागकर भारत की मान को बचाया,आज़ाद भारत इनका ऋंण कभी चुकता नही कर सकती।
कार्यक्रम के पश्चात जिलाध्यक्ष अक्षय यादव क्रांतिवीर के नेतृत्व में दर्जनों छात्र एनएसयूआई की सदस्यता फार्म भरकर सदस्यता लिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से-
बाबुल सिंह,जिलाध्यक्ष अक्षय यादव क्रांतिवीर,चंद्रशेखर अधिकारी,सत्यम कुशवाहा, एहतेशाम अहमद,मो साबिर,कोमलाक्ष गिरी,मुरारी यादव,आसिफ भाई,मुशीर फ़ारूक़ी, समीर खान,मो जफ़र नीरज यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहें

Category: Uncategorized

Leave a Reply