प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुलहसन की रिपोर्ट
कार्यालय पर श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज श्री प्रेम प्रकाश के द्वारा
शक्ति की आराधना के पावन अवसर ‘शारदीय नवरात्रि’ के प्रथम दिवस से प्रदेश में शुरू हुए ‘मिशन शक्ति’ के प्रसार हेतु परिक्षेत्रीय कार्यालय पर गूगल मीट के माध्यम से प्रयागराज जोन के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवम् थानाध्यक्षों के साथ गोष्ठी कर मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं और बच्चों के प्रति सम्मान तथा सुरक्षा की भावना के नवीन आयाम प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
तत्पश्चात महोदय द्वारा मिशनशक्ति अभियान के अन्तर्गत डफरिन हॉस्पिटल प्रयागराज में पहुँच कर महिलाओं और शिशुओ को फल वितरित कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी।
एवं इसी क्रम में बालिकाओं एवं महिलाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति जागरूकता हेतु विशेष अभियान “#मिशनशक्ति” के तहत श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक के द्वारा थाना सिविल लाइन के सुभाष चौराहा पर हरी झण्डी दिखाकर महिला पुलिस कर्मियों के रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।
