प्रयागराज में बलात्कारियो की गिरफ्तारी को लेकर कैंडल मार्च व प्रदर्शन

By | October 21, 2020

ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज अग्रहरि वैश्य समाज जिला प्रयागराज व उत्तर प्रदेश व्यापारी एकता समिति के संयुक्त तत्वाधान में अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में चर्च पत्थर गिरजाघर सिविल लाइन स्थित बलात्कारियों की गिरफ्तार को लेकर कैंडल मार्च व प्रदर्शन बलात्कारियों को गिरफ्तार करो गिरफ्तार करो पीड़ित परिवार जन को सुरक्षा दो
इस अवसर पर विजय गुप्ता ने कहा कि 13 अक्टूबर 2020 को थाना बाघराय जिला प्रतापगढ़ की पवासी ग्राम निर्धन कन्या शिवानी अग्रहरी 17 के माता पिता घर में बंधक बना लिया
दबंग परिवार के युवकों द्वारा बलात्कार कर कुएं में डाल कर उसकी हत्या कर दी गयी
क्षेत्रीय पुलिस दबंगों को प्रभाव में आकर घटना की लीपापोती कर रही है
उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री से अपेक्षा की जाती है कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा की जाए तथा उसे सहारा आर्थिक मुआवजा दिया जाए
यस आई आई टी के माध्यम से सच्चाई का पता लगाकर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को कठोर दंड दिया जाए
कार्रवाई सहित पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा 50 लाखों रुपए की मदद की मांग करते हैं
इस अवसर पर अतुल खन्ना रमेश चंद केसरी मनीष गुप्ता सर्वजीत सिन्हा किरण गुप्ता मोहित गुप्ता विशाल अग्रहरी विकास अग्रहरी दीपक अग्रहरी अजय गुप्ता एडवोकेट अनिल गुप्ता एडवोकेट सीता देवी कश्यप संगीता साहू राधे मोहन दुबे दीपक कुमार गौड़ कमलेश कुमार कपूर चंद गुप्ता लोग उपस्थित रहे

Category: Uncategorized

Leave a Reply