प्रयागराज में अपराधी और गुंडे खौफ में

By | October 18, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज में माफ़िया और गुंडों के खिलाफ अभियान के तहत आज माफ़िया अतीक़ के सबसे करीबी गुर्गे और शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता के कसारी मसारी में अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हो रही है हार्ड कोर अपराधी तोता इस वक्त जेल में बन्द है । तोता ने अतीक़ के इशारे पर कई हत्याओं को अंजाम दिया है । बेली में डबल मर्डर में भी ये मुख्य आरोपी है इसके अलावा बेनी गंज में रवि पासी की हत्या इसने जेल में बैठ कर ही करा दी थी। हाल ही में रवि पासी के परिजनों को जेल से धमकी देने के मामले में भी इसका नाम सामने आया था।तोता पर 1 दर्जन से ज़्यादा गंभीर मुकदमे दर्ज है। पीएसी का साथ नगर निगम के अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है

Category: Uncategorized

Leave a Reply