प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट
माण्डा क्षेत्र के ख़वास के तारा चौराहे पर धारदार हथियार से हत्या
बिजय राज की निर्मम हत्या
विजय राज पुत्र रामदेव गैरेज की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था
विजय कुमार अपने गैरेज की दुकान में ही सोया हुआ था इस दौरान हुई हत्या
पूरा मामला माण्डा थाना क्षेत्र के ख़वास का तारा का है
मौके पर सीओ मेजा डॉ भीम कुमार गौतम माण्डा प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार पांडेय सहित भारी पुलिस बल तैनात
