
(ब्यूरो रिपोर्ट, समाचार भारती )
बदायूँ: 13 मार्च, 2024 को पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत बदायूं डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिला कियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत जनपद बदायूँ प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। 1037 ग्राम पंचायतों में से केवल 979 ग्राम पंचायतें ही ऑनबोर्ड हो पायी हैं तथा 58 ग्राम पंचायते अभी भी आनबोर्ड होना बाकी हैं। पोर्टल पर अभी तक ग्राम पंचायतों में 13263 आवेदन पत्र तथा नगरीय क्षेत्र में 8346 आवेदन पत्र अर्थात कुल 21609 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की शेष 58 ग्राम पंचायतों को तुरन्त आनबोर्ड किया जाए। सभी ग्राम पंचायतों में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही की जाए। यह बैठक योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने और अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ दिलाने के लिए महत्वपूर्ण थी। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ 17 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। इस योजना का उद्देश्य देश के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को सशक्त बनाना है। योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को प्रशिक्षण, ऋण और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह योजना देश के पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने और कारीगरों और शिल्पकारों की आजीविका में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।