लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट
समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने नीट व जेईई की परीक्षा को लेकर राजभवन पर किया प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना काल में जेईई व नीट परीक्षाएं करवाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा, जान के बदले एग्जाम नहीं चलेगा-नहीं चलेगा।आज इसी को लेकर लखनऊ में राज भवन के गेट पर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने नीट और जेईई की परीक्षा को लेकर राजभवन का घेराव कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठीचार्ज किया।
समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं की मांग थी। कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते छात्रों के जीवन से भी खिलवाड़ ना हो। जेईई और नीट की परीक्षा को आगे बढ़ाये या स्थगित कर दिया जाए।
इस प्रदर्शन में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष अनीस राजा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र नेता अवनीश यादव के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
