पैदल घर जा रहे बृद्ध को बोलेरो ने रौंदा, मौत

By | November 28, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ ज़फरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज बाबूगंज बाजार से पैदल घर जा रहे बृद्ध को तेज रफ्तार बोलोरो ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवसी बाबादीन पटेल 60 पुत्र रामकुमार शानिवर शाम साढ़े छह बजे मैलहन बाजार से पैदल फूलपुर-मुबारकपुर रोड से अपने घर मुबारकपुर की तरफ जा रहा था। अभी बाजार से कुछ दूर गया ही था कि फूलपुर से तेज रफ्तार बोलोरो ने बाबादीन को पीछे से रौंदती चली गई। घटना के बाद खनसार गांव के लोगों ने देखा तो शिनाख्त हुई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

Category: Uncategorized

Leave a Reply