पुलिस मुठभेड़ मैं तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

By | October 11, 2020

कासगज यूपी

ब्यूरो चीफ– अशोक शर्मा

– उत्तर प्रदेश मे बड रहे अपराधो को लेकर कासगज जनपद के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर के निदैशन व अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा के नेतृत्व मै चलाऐ गये अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाऐ अभियान मैं अमाँपुर कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र सिंह इन्दौलिया व हमराही ने द्वारा मुखिबर की सूचना के दौरान घेराबंदी करी।तो अभियुक्त ने अपने आप को पुलिस से घिरा देख पुलिस पर अवैध असलाह से हमला कर दिया।तभी अमाँपुर कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र सिह इन्दौलिया ने मुठभेड़ के दौरान तीन अभियुक्त राजा हसन व आमिर को गिरफ्तार कर लिया।इन तीन के पास मौके से एक चोरी की मोटर साईकिल पल्सर पाँच म़ोबाईल एक तमन्चा 315 बोर एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा के सग गिरफ्तार किया।वहीं कढाई से पूछताछ मैं बताया कि वह किसी वडी घटना को अजाम देने की फिराक मैं थे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply