पुलिया के टूटने से लहरपुर रसूलाबाद संपर्क मार्ग बाधित

By | June 4, 2023

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर देहात

*भार वाहनों की आवाजाही से पुलिया टूटी किसान परेशान*

रसूलाबाद कानपुर देहात और औरैया जिले को जोड़ने वाले रसूलाबाद लहरापुर मार्ग पर रामपुर के निकट सहार रजवाहा की पुलिया मौरम भरे ओवरलोड डंफरो की आवाजाही के दौरान पुलिया टूट गई उसके बाद से कई माह गुजर गए किंतु अभी तक इस पुलिया को न तो मरम्मत की गई और न ही इसे ठीक करवाने की किसी अधिकृत अधिकारी ने जहमत नहीं उठाई और रसूलाबाद से दिबियापुर, औरैया जाने वाले परिवहन निगम एवं अन्य यात्री वाहनों का आवागमन ठप हो गया है इससे सरकार को हजारों रुपए के राजस्व की रोज क्षति हो रही है इसके बाद किसान अपने रवि की फ़सल उठाने के बाद नजदीक औरैया मंडी ले जाने वाले किसानों के ट्रैक्टरों का आवागमन भी बंद हो गया और वह अपनी उपज को बेचने हेतु औरैया मंडी ले जाने के लिए परेशान है सहार रजवाहा की टूटी हुई पुलिया से जोखिम उठाकर निकलते यात्री वाहन बताते चलें कि अत्यंत दुर्दशा ग्रस्त रसूलाबाद लहरापुर मार्ग जनता की समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आरईडी विभाग द्वारा हाल ही में बनवाया गया है इस मार्ग पर पड़ने वाली रतनपुर रजवाहा, सहार रजवाहा पुलिया एवं सियारी नाला पुल का निर्माण भी सड़क बनवाने वालों को ही बनाना है मार्ग का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है किंतु दोनों रजवाहो की पुलिया और सियारी नाला का पुल अभी जस की तस (दुर्दशा ग्रस्त) पड़े हैं इस मार्ग से मोरंग गिट्टी वाले सैकड़ों भारी वाहन रोज निकलते हैं इसके चलते रजवाहा की कम भार क्षमता वाली पुलिया दिनों दिन क्षतिग्रस्त होती जा रही है इससे रजवाहा का पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा और किसानों की फ़सल उरद, मूंग की फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है बीते माह में इस से होकर गुजर रहे (भार वाहन) मोरम भरे ओवरलोड डंपर के कारण पुलिया दशक गई और डंपर पलट कर गिर गया था जिससे बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया धसकी हुई रजवाहा पुलिया के बच्चे हुए भाग से निकलने वाला एक पिक अप भी इसी में पलट गया इन स्थितियों के चलते अब इस पर केवल दो पहिया वाहन ही निकल पा रहे हैं चौपाया वाहनों का आवागमन लगभग ठप हो गया है इसके साथ ही इसी मार्ग से होकर दिबियापुर औरैया जाने वाली परिवहन निगम की बसों वाहन यात्री वाहनों का भी आवागमन बंद हो गया है जिससे सरकार को रोज हजारों रुपए के राजस्व की क्षति हो रही है अब इस मार्ग पर जाने वाले वाहन लगभग पांच किलोमीटर का चक्कर लगाकर इसी रजवाहा की आगे वाली पुलिया से होकर अपना काम चला रहे हैं इसके साथ ही इन दिनों किसान की गेहूं की उपज औरैया मंडी ले जाकर अच्छे दाम पाता है किंतु पुलिया के टूट जाने से किसान भी अपना गेहूं औरैया मंडी ले जाने के लिए परेशान हो रहा है जिससे किसानों को उर्दू मूंग की फसलों में सिंचाई के लिए परेशानी हो रही है।
इस संबंध में आरईडी विभाग की सहायक अभियंता अमृता जी ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिल गई है किंतु सिंचाई विभाग के अधीन आने वाली इस पुलिया के निर्माण के लिए विभाग द्वारा अभी अनुमति नहीं मिली है अनुमति मिलते ही इसका निर्माण कार्य कराया जाएगा।