पुरानी रंजिश में दिनदहाड़े दबंगो ने चलाई गई गोली।

By | May 25, 2021

लखनऊ से मुख्य छायाकार पंकज जोशी के साथ वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट

शादी समारोह में शामिल होने आए परिवार पर चलाई गोली।

गोली लगने से एक युवक हुआ घायल, इलाज के लिए भेजा गया हॉस्पिटल।

करीब आधा दर्जन दबंगो ने लाठी डंडो व देशी कट्टे से लैस होकर किया हमला-पीड़ित लोगो का आरोप

पुलिस को घटना के बाद लगी जानकारी, दिनदहाड़े गोलीकांड अंजाम दे बदमाश हुए फरार।

लॉक डाउन में पुलिस का चप्पे चप्पे पर रहता है कड़ा पहरा, बावजूद इसके बदमाश हुए फरार। सूचना के बाद पुलिस दे रही बदमाशो की तलाश में दबिश।

Category: Uncategorized

Leave a Reply