पालतू घोड़ों को नियंत्रित करने वाली कांटेदार लगाम के विरुद्ध लखनऊ पुलिस व पेटा का संयुक्त अभियान

By | June 24, 2021

मुख्य छायाकार पंकज जोशी के साथ वरिष्ठ संवाददाता संतोष राय की रिपोर्ट

पालतू घोड़ों को नियंत्रित करने वाली कांटेदार लगाम के विरुद्ध लखनऊ पुलिस व पेटा का संयुक्त अभियान

लखनऊ पुलिस और जानवरों के लिए कार्य करने वाली संस्था पेटा द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाकर घुड़सवारी, शादी विवाह समारोह व अन्य कामों में इस्तेमाल होने वाले घोड़ो को पहनाई जाने वाली कांटेदार लगाम के विरुद्ध एक संयुक्त अभियान चलाया गया । इस अभियान के द्वारा घोड़ा मालिकों को घोड़ो के लिए मुलायम लगाम भी प्रदान की गयी जिससे घोड़ो को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो । पेटा संस्था तथा इस अभियान से जुड़े पुलिस अदिकरियों ने बताया कि घोड़ों को कांटेदार लगाम पहनाने से उन्हें अत्यधिक कष्ट होता है तथा उनके मुंह और दांतों में चोट भी लग जाती है जिससे उन्हें मनोवैज्ञानिक रूप से भी आघात पहुंचता है । इस अभियान से जुड़े सेंट्रल लखनऊ के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पशु संरक्षण कानून लागू करने में लखनऊ पुलिस काफ़ी सख्ती करती है और इस अभियान के तहत लखनऊ पुलिस ने घोड़ा मालिकों को सख्त और कांटेदार लगाम के बदले मुलायम लगाम प्रदान की गई है तथा पेटा संस्था और लखनऊ पुलिस इन लगामों को हजरतगंज पुलिस स्टेशन में प्रदर्शित भी किया जाएगा । उन्होंने बताया कि पुलिस और पेटा द्वारा लोगों को पशु आधारित व्यवसाय की जगह गैर पशु आधारित व्यवसाय करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा ।

Category: Uncategorized

Leave a Reply