पार्टी के प्रति समर्पित लोगों को समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी में मिलेगा सम्मान (सै०इफ्तेखार हुसैन)

By | September 19, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

सपा अल्पसंख्यक सभा महानगर की ओर से तीसरी बार महानगर अध्यक्ष बने इफ्तेखार हुसैन का हुआ ज़ोरदार स्वागत

प्रयागराज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हस्ताक्षर से लगातार तीसरी बार श्री इफ्तेखार को समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष की बागडोर मिलने पर अल्पसंख्यक समाज में दोगुना उत्साह है।रानी मण्डी में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने इफ्तेखार हुसैन को समाजवादी पार्टी का महानगर अध्यक्ष बनाए जाने पर जहाँ अखिलेश यादव के प्रति आभार जताया वहीं फूल माल पहना कर और बूके भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।अल्पसंख्यक सभा के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष शाहिद अब्बास रिज़वी द्वारा रानी मण्डी स्थित आवास पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर श्री इफ्तेखार को फूलों के हार पहना का बधाई दी गई।स्वागत समारोह में इफ्तेखार हुसैन ने कहा पार्टी के प्रति समर्पित और संघर्शों मे बराबर से शामिल रहने वालों को सम्मान देते हुए नगर कमेटी मे शामिल किया जाएगा।शाहिद प्रधान ने श्री इफ्तेखार की शान में क़सीदे गढ़ते हुए कहा की सरल स्वभाव,सादगी,उच्चकोटि की शिक्षा और हर दम सभी के लिए सर्वसुलभ रहने के कारण अखिलेश यादव की पहली पसन्द बने इफ्तेखार हुसैन।स्वागत करने वालों में शाहिद अब्बास,सै०मो०अस्करी,सैफ फरीदी,तारिक़ खान,अब्दुल समद,मो०ज़ैद,जी एस यादव,ज़ामिन हसन,शहनवाज़ अहमद,अब्दुल अहद,मो०हमज़ा,शुभम श्रीवास्तव,सुफियान अहमद,मसना,सैफ शिबली,अली अब्बास,युनूस रज़ा,आसिफ,बब्लू आदि शामिल रहे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply