पाकिस्तान में हिन्दुओं के ऊपर अत्याचार बरकरार…

By | July 17, 2023

रिपोर्ट-इशिका सिंह

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल इस हिंसा का कारण है सीमा हैदर।अब कराची में हिंदुओं की 150 साल मंदिर को रात के अंधेरे में पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। बड़ी बात यह थी कि इस दौरान पुलिस ने मंदिर गिराने वालों को सुरक्षा प्रदान की। बताया जाता है कि जब सुबह मंदिर के पुजारी पहुंचे तो उन्होंने 150 साल पुराने इस पवित्र पूजा स्थल को ध्वस्त पाया। इसका नाम मरी माता मंदिर था। यह मंदिर कराची के भीड़भाड़ वाले सोल्जर बाजार इलाके में मौजूद था।

(फाइल फोटो)

बताया है कि मंदिर गिराने की घटना शुक्रवार देर रात हुई, जब इस इलाके में बिजली नहीं थी। तभी खुदाई करने वाली और मकान तोड़ने वाली कई मशीने इस इलाके में पहुंची। उन्होंने बाहरी दीवारों और मुख्य द्वार को बरकरार रखते हुए अंदर की पूरी संरचना को तहस-नहस कर दिया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बुलडोजर और अन्य उपकरण चलाने वाले व्यक्तियों को ‘कवर’ देने के लिए एक पुलिस वाहन भी घटनास्थल पर मौजूद था। दूसरी ओर भारत में लोगों ने सीमा के जासूस होने के दावे करें हैं।