कोविड को देखते हुए नए प्रोटोकाल में होंगे अगले विधानसभा चुनाव :EC
कोविड सेफ इलेक्शन हमारा लक्ष्य है: चुनाव आयोग
यूपी समेत 5 राज्यो में चुनावो का एलान। अचार संहिता लागू हुई। यूपी की 403 विधानसभा समेत 690 सीटो पर होंगे चुनाव।
CEC सुशील चंद्र ने कहा है कि इस बार 5 राज्यों की 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि कोविड सेफ इलेक्शन कराना चुनाव आयोग का उद्देश्य है. CEC ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराना चुनौती पूर्ण है.
