
लखनऊ 9 मई 2025
“उठना बैठना किसी के भी साथ हो
लेकिन उछलना ख़ुद के दम पर”
लखनऊ हुसैनगंज चौराहा का नाम महाराणा प्रताप चौक रखा जाय अमरेन्द्र सिह परमार
राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप की जयंती का आज पर्व है 9 मई जयंती पर सभी महासभा संगठन पदाधिकारियों राष्ट्र प्रेमियो को नमन दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित करना चाहिए।।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू ने अश्वरोही राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप की बालिन्टन हुसैन गंज चौराहा पर स्थित मूर्ती पर माल्यार्पण कर कहा कि महाराणा प्रताप मेवाड परिवार ने 1000 वर्षो मे आधीनता स्वीकार नही किया फर्रुखाबाद रवाना होने से पहिले मीडिया से कहा कि देश मे राजपूताना केसरिया यात्रा आज की आवश्यकता
सारे राजपूताना संगठन को एक मंच पर लाने की प्रयास हमारा परिणाम समाज तय करे.युद्ध मे योद्धा लडते कायर नही हम क्षत्रियों .बिखरे मोतियों को एकता की सूत्र की माला मे पिरोना मे 12 मई बरेली ऐतिहासिक संगठन का
कार्यक्रम करने जा रहे है .
“इज्जत” और “लठ” संभाल कर रखिए
जो जिसके लायक हो देते रहिए
क्योंकि लड़ाई अब”भक्तों” और “कमबख्तो” के बीच की है. इतिहास से छेड़छाड़ देवी देवताओं धार्मिक ग्रंथो
महापुरुषों व इतिहास का अपमान नही होने देगे 13 % क्षत्रिय समाज जागरूप है मेरे जब तक एक भी बूंद शरीर मे रक्त तबतक लडता रहूँगा .
प्रदेश अध्यक्ष अवध प्रदेश अमरेन्द्र सिह परमार ने कहा कि
हुसैनगंज चौराहा का नाम महाराणा प्रताप चौक कर सडक का नामाकंरण राणा सांगा रोड किया जाय उन्होंने कहा कि 2013 मे हमारे संगठन ने विधानसभा घेरा डालो डेरा डालो मे सौन्दर्यरीकरण की मांग रखी थी वह मा मुख्यमंत्री जी यशस्वी योगी आदित्य नाथ ने पूर्ण करा दिया मेयर दीदी सुषमा खर्कबार के भी हम आभारी है क्षत्रप नेता रण विजय सिह परिहार ने कहा कि रक्त वही वक्त बदला है हमे सामूहिक एकता का जयंती पर संकल्प लेना होगा अहंकार धमंड कि हम ही श्रेष्ठ श्रेय लेने की संगठनो को होड छोडनी चाहिऐ
दयाशंकर सिह कृषक संगठन
प्रमुख आलोक सिह वीरपाल सिह भदौरिया श्रीमती पुष्पा सिह चौहान विकास भदौरिया शिखा सिह शिवा सिह सितेश सिह सहित सहित सैकडो पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया