
ब्यूरो रिपोर्ट
25 जून को वोह ट्रेन से कानपुर आएंगे और 3 दिन प्रवास के बाद 28 तारीख को लखनऊ चारबाग स्टेशन पहुंचेंगे। राष्ट्रपति प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ आ रहे हैं । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लखनऊ आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है।
प्रेसिडेंशियल ट्रेन के आने पर उनके स्टेशन से बाहर निकलने तक कई चक्रों की सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। कानपुर से लखनऊ तक रेलवे ने अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रतिदिन इस 72 किलोमीटर के रेलखंड की विशेष इंजन द्वारा बारीकी से मॉनिटरिंग की जा रही है। रेलवे ने परिचालन से जुड़े अधिकारियों की तैनाती की है। सीनियर डिविजनल इंजिनीअर पुष्कर गर्ग ने बताया कि कानपुर से लखनऊ तक ट्रेन के पहुंचने तक कोई बाधा ना हो इसके लिये सेक्शन पर गैंगमैन की क्षमता बढ़ाकर लाइन की पेट्रोलिंग भी तेज कर दी गई है।