राज्य मुख्यालय से राजेश गौतम की रिपोर्ट
आगामी होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए पराग ने कमर कसी, यह जानकारी देते हुए दुग्ध संघ लखनऊ के महाप्रबंधक डॉ मोहन स्वरूप ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस बार भी आम जनता को होली के त्यौहार के अवसर पर स्टीम पद्धति से बनाए हुए पराग का लोकप्रिय उत्पाद पराग शुद्ध खोया दिनांक 2 मार्च 2023 से संस्था के प्रमुख बूथो पर उपलब्ध रहेगा, जिसके आधा के0जी0 पैक की कीमत रुपया 225/- व एक के0जी0पैक की कीमत 450/- रहेगी । उपरोक्त के अतिरिक्त शुद्ध देसी से निर्मित मिठाईयां जैसे रसगुल्ला, गुलाब जामुन, पतीसा, छेना खीर, मिल्क केक, कलाकंद आदि की विस्तृत रेंज पराग के प्रमुख बूथो में उपलब्ध रहेगी। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी, ऐसा महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया।
