पराग में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई।

By | September 17, 2023

पराग में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई।

समाचार भारती के लिए प्रमुख संवाददाता राजेश गौतम की रिपोर्ट

 

पराग में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई।
आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पराग के सुल्तानपुर स्थित आधुनिक प्लांट में विश्वकर्मा जयंती का आयोजन किया गया इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री विकास बालियान ने सृष्टि रचयिता भगवान विश्वकर्मा की पराग के कर्मचारियों के साथ में पूजा की और हवन किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक द्वारा प्लांट में लगी हुई आधुनिक मशीनों और उपकरणों की भी पूजा की। पूजा संपन्न होने के सभी में प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक श्री कमल किशोर प्रभारी अभियंत्रण श्री चंद्रभूषण पांडे,, आर0 के0बी0सिंह,धर्मेंद्र सिंह, श्रीप्रकाश तिवारी, के साथ-साथ पराग के कर्मचारी उपस्थित थे।