पराग मिल्क पार्लर में पेटीएम की सुविधा का शुभारंभ

By | August 3, 2023

 

राज्य मुख्यालय से राजेश गौतम की रिपोर्ट

1090 चौराहा 29 पार्क रोड स्थित पराग मिल्क पार्लर में उपभोक्ताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पेटीएम की सुविधा का शुभारंभ कर दिया गया है। इस संबंध में प्रबंध निदेशक द्वारा यह बताया गया कि शीघ्र ही पराग द्वारा संचालित किया जा रहे हैं शहर के अन्य पराग मिल्क पार्लरों में यह सुविधा प्रारंभ कर दी जाएगी जिससे कि आम जनता को आसानी से उच्च गुणवत्ता वाले पराग दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद उपलब्ध हो सके।

इस अवसर पर पराग डेरी लखनऊ मंडल की अध्यक्षा सुश्री शिखा सिंह तोमर महाप्रबंधक श्री विकास बालियान मार्केटिंग के प्रभारी श्री निलेश, श्री अनिल सिंह, पीसीडीएफ के प्रभारी पी एंड आई, डॉक्टर मोहन स्वरूप, प्रभारी मार्केटिंग श्री प्रशांत आर्या के साथ-साथ श्री आरिज किदवई (स्टेट हेड पेटीएम) , श्री विजय कोस्टा (ऑपरेशन एंड ट्रेनिंग हेड पेटीएम) आदि उपस्थित थे।