पराग खोया कल से बाजार में उपलब्ध

By | March 20, 2024

राज्य मुख्यालय से राजेश गौतम की रिपोर्ट

पराग प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से पराग खोया बाजार में उपलब्ध करा दिया है। इस संबंध में श्री विकास बालियान महाप्रबंधक द्वारा बताया गया ,कल प्रातः से पराग के प्रमुख बूथो मे खोया उपलब्ध रहेगा, जिसकी दरें 415 रुपए प्रति केजी और 210 रुपया प्रति आधा किलो रहेगा, उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष 20 से 25टन बिक्री का लक्ष्य रखा गया है और पराग शुद्ध खोया पूर्व की बात स्टीम पद्धित से तैयार किया गया है। उन्होंने आगे यह भी बताया की खोया की किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी।