पंजाब में पीजीआईएमईआर की रिसर्च में दावा, 30 लाख से ज्यादा लोग करते हैं नशा

By | February 24, 2022

चंडीगढ: पंजाब देश का ऐसा राज्य है जो कि शराब, ड्रग्स और अलग अलग तरह के नशों को लेकर चर्चा में बना रहता है. पंजाब में नशे को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की रिसर्च के मुताबिक राज्य में 30 लाख से ज्यादा लोग नशा करते रहे हैं. इस रिसर्च में दावा किया गया है कि राज्य में शराब का सेवन करने वाले लोगों की संख्या 20 लाख से अधिक है.

पीजीआईएमईआर की रिसर्च में कहा गया है कि पंजाब में सबसे अधिक शराब का नशा करने वाले लोग हैं, जिनकी संख्या 20 लाख से अधिक है, जबकि 15 लाख से अधिक लोग तंबाकू का सेवन करते हैं. पंजाब में हालांकि महिलाओं की बजाए नशा करने के मामले में पुरुषों की तादाद कहीं ज्यादा है.
पीजीआईएमईआर में सामुदायिक चिकित्सा के प्रोफेसर जे. एस. ठाकुर द्वारा संपादित इस रिसर्च को पीजीआईएमईआर के निदेशक सुरजीत सिंह और निदेशक (स्वास्थ्य सेवा) जी. बी. सिंह की मौजूदगी में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने रिलीज किया है.
रोकने का तरीका भी बताया गया
रिपोर्ट में देश और पंजाब में नशीले पदार्थो के सेवन और लोगों द्वारा किए जा रहे दुरुपयोग से लेकर विभिन्न प्रकार के नशे की रोकथाम और नियंत्रण के लिए रणनीति की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही इसमें नशे की रोकथाम के लिए एक पर्याप्त योजना और इसके कार्यान्वयन के बारे में भी जानकारी शामिल की गई है.
पंजाब राज्य घरेलू सर्वेक्षण (एसपीएचएस) और पीजीआईएमईआर द्वारा राज्यव्यापी एनसीडी एसटीईपी या स्टेप सर्वेक्षण के अनुसार, पंजाब में कुल मिलाकर नशीले पदार्थ के उपयोग की अनुमानित संख्या 15.4 प्रतिशत है.