पंचायत चुनाव के पहले प्रयागराज पुलिस का बड़ा खुलासा तमंचा फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा

By | October 18, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज पंचायत चुनाव के लिए बन रहे थे असलहे पुलिस ने रेड करके किया खुलासा दो गिराफ्तार तमंचे कारतूस बरामद बतादे यमुनापार के घूरपुर इलाके में अवैध अथियारो का धंधा जमकर फल फूल रहा है। पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने सटीक सूचना पर घूर पुर से असलहा बनाने वाले एक खारखाने का पता चला ।पुलिस ने घेराबंदी करके रेड की तो 2 लोग पकड़े गए । और उनके पास से कई तमंचे और कारतूस के अलावा असलहा बनाने के उपकरण मिले ।पुलिस की पूछ ताछ में पकड़े गए लोगो ने बताया की आगामी पंचायत चुनाव में असलहों की खेप खपानी थी । इसीलिए आर्डर पर तमंचा निर्मित कराया जा रहा था। पुलिस अब उन लोगो को भी खोज रही है जिन लोगो ने असलहा खरीदा था

Category: Uncategorized

Leave a Reply