“नेकी की दीवार” कार्यक्रम में बांटे गए चश्मे और दवाएं मुफ्त में हुई जांच l

By | August 12, 2023

रिपोर्ट:- शिखर गौतम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से,कहीं दूर,पीलीभीत से “सामाजिक सरोकारों” की वह तस्वीर,आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं l जिसका जज्बा बहुत कम लोगों में होता है lकुछ इसी तरह के जज्बे से परिपूर्ण “नेकी की दीवार” “सामाजिक संस्था” का उदय 2016 में संस्थापक गुरमेल ने किया l यह सामाजिक संस्था,आज “उत्तर प्रदेश” से होते हुए,पूरे देश में अपना डंका बजा रही है l समय-समय पर संस्था तमाम कार्यक्रमों का आयोजन करती है l जिसमें
जन- जागरूकता,कार्यक्रमों से लेकर,मेडिकल कैंप, बाढ़ पीड़ित इलाकों में दौरा, लोगों को मदद मुहैया कराना lसंस्था के अहम कार्य हैं l संस्था ने “बांकेगंज गुरुद्वारे” में “निशुल्क आंख की जांच और दवाइयां का वितरण कैंप लगाया lजिसमें “39वी वाहिनी” के “डिप्टी कमांडेंट” विजेंद्र सिंह,”गोला क्षेत्राधिकारी” प्रवीण कुमार और वन बीट के डॉक्टर “दीपक चंद्र मौर्य”, प्रबंधक जसबीर सिंह जोशी और स्टाफ टीम मौजूद रही l इस कार्यक्रम का शुभांरभ “नेकी की दीवार” के संस्थापक “गुरमेल सिंह” ने किया lगुरमेल ने एसएसबी कमांडेंट और सीईओ को स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम की,शुरुआत की lइस कार्यक्रम में लगभग 547 व्यक्तियों को,निशुल्क लाभ मिल सका l जिसमें जांच, दवाइयां और चश्मा,निशुल्क बांटे गए l “नेकी की दीवार”, वन बीट अस्पताल के माध्यम से गरीब और आर्थिक कमजोर लोगों की आंख की जांच ,पथरी ,गुर्दे या किसी तरह के ऑपरेशन मुफ्त कराए जा रहे हैं lकार्यक्रम के दौरान “संस्थापक गुरमेल सिंह” संस्था से जुड़े हुए शाहनवाज अहमद,नीतिश सिंह, हरविंदर सिंह,दिलबाग सिंह , अकील अली, मेजर सिंह, अमनदीप सिंह, रामनरेश और सिमरन महल, मौजूद रहे l कार्यक्रम का उद्देश्य ,आम जनता तक,स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना रहा lपीलीभीत से समाचार भारती के लिए ब्यूरो रिपोर्ट.

 

संस्था से मदद के लिए फोन करें, संपर्क सूत्र : गुरमेल सिंह,मोबाइल नंबर 7830229666.