निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल,बनाते ही उखड़ गई सड़क

By | September 23, 2020


प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज जमुनापार इलाके के विकासखंड के बी पी मार्ग से पूरे बघेल संपर्क मार्ग के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करने के कारण बनाते ही जगह जगह से सड़क उखड़ गई जिससे लोगों में आक्रोश है।
बता दें कि नारीबारी सड़क से लगी हुई नेता रोड का निर्माण कार्य पिछले महीने ही हुआ है। लगभग सवा करोड़ की लागत से 3.5 किलोमीटर की यह सड़क पूरे बघेल तक गई है । सड़क को देखने से यही लगता है कि इस सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। क्योंकि सड़क बनाते ही जगह जगह उखड़ गई है। निर्माणकर्ताओं ने सड़क के शिलान्यास के लिए लगाए गए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा सांसद रीता जोशी के नाम लिखे बोर्ड लगाने में इतनी लापरवाही बरती है कि वह हल्की बारिश और हवा में उखड़ गया। इस सड़क पर बनाई गई पुलिया पूरी तरह से मानक के विपरीत बनी है जो कई जगह से उखड़ चुकी है

Category: Uncategorized

Leave a Reply