
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती
यातायात माह की शुरुआत बृहस्पतिवार से हो गई। इसके तहत कई जिलो में यातायात जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। इस मौके पर शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से व्हाट्स ऐप हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है। यातायात माह का उद्देश्य लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करना है। इस पूरे माह विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है । ट्रैफिक पुलिस स्कूल-कॉलेजों में जाकर बच्चों को सुरक्षित सफर के प्रति जागरूक करती है।
वहीं, रोड इंजीनियरिंग के माध्यम से शहर में बढ़ रही जाम की समस्या से निपटने का काम किया जा रहा है। कोई नियम तोड़े तो यातायात पुलिस द्वारा दिए गए नंबरों पर फ़ोन करें। यातायात नियमों को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए। इसी बीच ताज नगरी आगरा से एक ख़बर आयी की नशे की हालत में पीआरवी 05 के ड्राइवर ने कई लोगों को टक्कर मार के घायल कर दिया है। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी की पीआरवी बिजली के खम्भे में घुसने के बाद ही रुकी जिसमे पीआरवी 05 के ड्राइवर सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों की माने तो पीआरवी 05 का ड्राइवर नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। इस घटना को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। वही लोगो को समझाने के बाद पुलिस ने ड्राइवर का मेडिकल भी कराया। फ़िलहाल पुलिस को खुद अपने महकमे के लोगो को भी जागरूक करने की जरूरत है ताकि ऐसे हादसे न हो सके और कही न कही ये घटना पुलिस की छवि को धूमिल भी करती नज़र आ रही है। थाना हरीपर्वत क्षेत्र के रिंग रोड का मामला।