नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से किया दुष्कर्म,वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था दोस्त.
लखनऊ,
धर्म बदलकर पहले की दोस्ती, उसके बाद नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म बनाया वीडियो। वायरल करने की दे रहा था धमकी। सूचना के मुताबिक देर रात मंडियांव पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
सीतापुर की रहने वाली थी महिला, किराए पर कमरा दिलाने के नाम पर हुई दोस्ती।
पति के विवाद के बाद महिला सीतापुर से आई थी लखनऊ।
पेट्रोल पंप कर्मचारी मोहम्मद हसन से हुई थी मुलाकात उसी ने दिया था आरोपी का नंबर।
खुद को राहुल बताकर किया था दोस्ती, नशीला पदार्थ खिलाकर बाद में किया दुष्कर्म।
महिला को जब धर्म का पता चला तो अश्लील वीडियो वायरल करने की देने लगा धमकी।
नशीला पदार्थ खिलाने के बाद किया था रेप उसके बाद बनाया था अश्लील वीडियो।
रेप के बाद महिला ने किया था विरोध, लेकिन शादी का दिया था झांसा।
मंगलवार को कई लोगों को नामजद करते हुए मंडियांव थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा।
बुधवार को देर रात आरोपी मजार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। दोस्त और बहनोई समेत आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ है मुकदमा।
बाकी लोगों की अभी नहीं हुई गिरफ्तारी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस का दवा की जाएगी गिरफ्तारी।
अमित त्रिवेदी