
कासगंज से ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा की रिपोर्ट
प्रदेश मे सर्राफा व्यापारियों पर आऐ दिन प्रतिष्ठान पर हो रही लूट हत्या छिनैती की घटना से उत्तर प्रदेश का सर्राफा व्यापारी वर्ग घबरा हुआ है।अलीगढ़ जनपद मैं दिन दहाडे. तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमन्चो के बल पर लाखों रूपये की लूट तथा आऐ दिन चोरी की घटनाऐ होने के बाद कासगज जनपद का सर्राफा व्यापारी परेशान हैं।इसी को लेकर आज जिला सर्राफा एसोसिएशन के जिलाअध्यक्ष अखिलेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व मैं एक प्रतिनिधि मण्डल एस पी मनोज कुमार सोनकर से मिलकर ज्ञापन दिया।जिसमें उन्होंने बताया कि बाजार खुलने से लेकर रात दुकाने बन्द तक कोबरा पुलिस व चौकी प्रभारी समय समय पर बाजार मे भ्रमणशील रहकर बगैर नम्बर की गाड़ी व तीन सवारियों को बाजार व दुकानों फर चैक करते रहने से घटनाओं फर विराम लग सकता है।तथा कुछ व्यापारियों के यहा पूर्व में हुई चोरियो का शीध्र खुलासा होना चाहिए।तथा सर्राफा व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस मिलना अनिवार्य है।जिससे वक्त पडने पर व्यापारी अपनी आत्म रक्षा के लिए सुरक्षा कर सके। वहीं सभी सर्राफा व्यापारियों ने बुके व शाल उडाकर नवागत एस पी मनोज कुमार सोनकर का माला पहनाकर स्वागत किया।वहीं एस पी मनोज कुमार सोनकर ने सभी सर्राफा व्यापारियों को आश्वासन दिया कि सर्राफा व्यापारियों के साथ साथ सभी जनता की सुरक्षा हमारा पहला कर्तव्य है।जब आप बाजार व घर मैं सुरक्षित रहेगें।यही हमारा प्रथम कर्म है। इस अवसर पर शरद माहेश्वरी मिन्की अग्रवाल पूरन सिह राणा सत्य प्रकाश गहलौत पुष्कर अग्रवाल मधुकर अग्रवाल गौरव वर्मा सजय अग्रवाल प्रकाश माहेश्वरी सदीप माहेश्वरी सुशील अग्रवाल इत्यादि लोग मौजूद थे।