
ब्यूरो चीफ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर देहात
*शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप जनता को योजनाओं से किया जायेगा लाभान्वित: डीएम*
*जनता की समस्याओं का निस्तारण, रहेगी प्राथमिता: डीएम*
कानपुर देहात, नवागंतुक जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज कोषागार कानपुर देहात में अपना कार्यभार ग्रहण किया। जिसके उपरान्त उन्होंने कलेकलेक्ट्रेट परिसर का जायजा लिया, उन्होंने संयुक्त कार्यालय, राजस्व अभिलेखागार, नराजत आदि कार्यालयों का जायजा लिया तथा राजस्व अभिलेखागार में बस्तों का रख रखाव दुरूस्त करने व साफ-सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिये। तदोपरान्त उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप योजनाओं को जनता के मध्य क्रियान्वित करने के साथ ही, जनता की समस्याओं को भी प्राथमिकता पर दूर किया जायेगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमित कुमार राठौर, उप जिलाधिकारी अकबरपुर शुरभि शर्मा, मुख्य कोषाधिकारी संजय कुमार सिंह आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।