नई दिल्ली – एक देश एक चुनाव की समिति का नोटोफ़िकेशन जारी

By | September 3, 2023

नई दिल्ली – एक देश एक चुनाव की समिति का नोटोफ़िकेशन जारी

लखनऊ,। प्रदेश के सभी मण्डल, कलेक्ट्रेट, तहसील कार्यालयों में सरकारी कर्मचारियों द्वारा बाहरी व्यक्तियों, निजी कार्मिको, प्राइवेट व्यक्तियों से सरकारी कामकाज करवाए जाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।इस बारे में राजस्व परिषद के आयुक्त व सचिव की ओर से सभी मण्डलायुक्तों, सभी जिलाधिकारियों को शुक्रवार को पत्र जारी किया गया है।

पत्र में कहा गया है कि ऐसे व्यक्तियों द्वारा भ्रष्टाचार व अनियमितताएं किये जाने की शिकायतें शासन व राजस्व परिषद को निरंतर प्राप्त हो रही हैं।इसलिए मण्डल, कलेक्ट्रेट व तहसील के सभी अधिकारियों को यह निर्देश जारी किए जाएं कि किसी बाहरी व्यक्ति, निजी कार्मिक या प्राइवेट व्यक्ति से सरकारी कामकाज किसी भी दशा में न करवाया जाए। ऐसी शिकायतें मिलने पर जांच में सही तथ्य पाए जाने पर जिम्मेदार कार्मिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होंगे।

नई दिल्ली – एक देश एक चुनाव की समिति का नोटोफ़िकेशन जारी –

समिति में आठ सदस्य शामिल –

•पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद – अध्यक्ष

•केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, •LOP अधीर रंजन चौधरी, •ग़ुलामनबी आज़ाद,
•एनके सिंह,
•सुभाष कश्यप,
•हरीश साल्वे,
•संजय कोठारी
– सदस्य नामित।

प्रेस विज्ञप्ति: 2/9/2023
सी.एम.एस. में ‘अन्तर-विद्यालयी मूट कोर्ट कम्पटीशन’ का भव्य आयोजन
लखनऊ, 2 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में ‘अन्तर-विद्यालयी मूट कोर्ट कम्पटीशन’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अनूठे आयोजन में जहाँ एक ओर देश के प्रख्यात विश्वविद्यालयों से पधारे प्रोफेसरों ने छात्रों को अपने अनुभवों से रूबरू कराने के साथ ही  उन्हें कानूनी पहलुओं की बारीकियों से अवगत कराया तो वहीं दूसरी ओर प्रतिभागी छात्रों ने कानून के ज्ञान,  तर्कशक्ति, विष्लेषणात्मक क्षमता व अभिव्यक्ति क्षमता का जोरदार प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कानूनी विषयों पर आधारित इस प्रतियोगिता में लखनऊ के 12 प्रतिष्ठित विद्यालयों की 22 छात्र टीमों ने प्रतिभाग किया तथापि प्रतियोगिता का आयोजन बी.एम.एल. मुंजाल यूनिवर्सिटी, गुरूग्राम के सहयोग से किया गया। इस प्रतियोगिता में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लामार्टिनियर गर्ल्स कालेज, ए आर जयपुरिया स्कूल, डेलही पब्लिक स्कूल, एल्डिको एवं गुरूकुल एकेडमी आदि विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न विश्वविद्यालयों से पधारे मूर्धन्य प्रोफेसरों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री प्रीतम बरूआ, डीन, स्कूल ऑफ लॉ, ने अपने की-नोट एड्रेस में कहा कि यह प्रतियोगिता कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों में अभिव्यक्ति क्षमता, तार्किक क्षमता एवं शोध करने की भावना को बढ़ाने में विशेष योगदान देगी। समारोह की संयोजिका एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की
प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने गणमान्य अतिथियों व प्रतिभागी छात्रों का हार्दिक स्वागत किया।
(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ
प्रेस विज्ञप्ति: 2/9/2023
‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न
लखनऊ, 2 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित चार दिवसीय विश्व एकता एवं विश्व शांति महोत्सव ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ आज पूरे विश्व में एकता, शान्ति व सौहार्द की भावना प्रवाहित करने के संकल्प के साथ सम्पन्न हो गया। किड्स गुरूकुल इण्टरनेशनल स्कूल (प्रथम शाखा), जलगाँव, महाराष्ट्र ने ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ की ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतकर अपने मेधात्व का परचम लहराया।इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ के ‘समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह’ का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डा. गाँधी ने कहा कि विभिन्न देशों के इन बच्चों ने यहाँ एकता व शान्ति की जो मशाल प्रज्वलित की है, वह निश्चित रूप से वसुधैव कुटुम्बकम के सपने को साकार करेगी और विश्व एकता व विश्व शान्ति के मुकाम पर पहुँचाएगी। इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव में छात्रों को अपनी बहुमुखी प्रतिभा के विकास के साथ ही मानवीय एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण का विकास करने का अवसर मिला है।
समापन समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों व अन्य गणमान्य अतिथियों के सम्मान में रंगारंग शैक्षिक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या व अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्लुएन्स-2023 की संयोजिका श्रीमती रूचि भुवन जोशी ने प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अगले महोत्सव में कई देशों के छात्र इस महोत्सव से जुड़ेंगे एवं सारे विश्व को एकता व शान्ति की प्रेरणा देंगे।
(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ