धारधार हथियार से की गई हत्या मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

By | December 7, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज बारा थाना के अंतर्गत ग्रामसभा पांडर में किसान विनोद शुक्ला की धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने हत्या की रविवार की रात लगभग 3:00 से 4:00 के बीच में धारदार हथियार से मारा गया जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गई विनोद शुक्ला की उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र नंद कुमार शुक्ला तीन भाइयों में सबसे बड़े थे इनके दो पुत्री 1 पुत्र घर के लोगों ने बारा थाने पर सूचना दी थाना अध्यक्ष के द्वारा आलाअधिकारियों को सूचना दी गई सूचना पाते ही मौके पर एसपी जमुना पार सौरभ दीक्षित सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी वारा अजीत कुमार रजक एवं बारा थाने के इंस्पेक्टर घटनास्थल पर मौजूद थानाध्यक्ष बारा के द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया मौके पर डॉग स्पोर्टिंग क्लब वाले भी पहुंचे जांच विभाग की टीम भी पहुंची देखिए एसपी जमुना पार के द्वारा कही गई बातें इस घटना का बहुत जल्द खुलासा करेंगे जोकि प्रयागराज का कमान हाल में ही चार्ज लेते ही बारा थाने का सबसे बड़ी घटना का खुलासा कितनी जल्दी करते हैं मृतक के भाई प्रमोद शुक्ला के द्वारा जानकारी मिली मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है किस कारण इतना बड़ा अंजाम दिया गया मुझे जानकारी नहीं है

Category: Uncategorized

Leave a Reply