धर्मांतरण के मामले में पकड़े गए उमर गौतम से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा

By | June 24, 2021

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती

उमर गौतम लखनऊ से संचालित हो रही एक और संस्था का पदाधिकारी है….

लखनऊ की अल हसन एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन का वाइस प्रेसिडेंट है….

उमर गौतम अल हसन एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन लखनऊ के मलिहाबाद रेहमानखेड़ा में चला रहा स्कूल….

दसवीं तक सीबीएसई बोर्ड के इस स्कूल में 500 बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का भी दावा….

9000 स्क्वायर मीटर जमीन खरीद कर खोला गया स्कूल….

लखनऊ के साथ हरदोई के रसूलपुर इलाके में भी संस्था चला रही गर्ल्स स्कूल….

यूपी एटीएस के रडार पर आए अल हसन एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन में 7 मेंबर है….

इकबाल अहमद नदवी संस्था का अध्यक्ष, उमर गौतम उपाध्यक्ष, नजीबुल हसन सचिव….

अब्दुल हाई, मुहीब-ए-आलम, आमना रिजवान और मुशीर अहमद सदस्य हैं!!!

Category: Uncategorized

Leave a Reply