दो शातिर लुटेरे लगे लखनऊ की अमीनाबाद पुलिस के हाथ..

By | December 30, 2020

ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ-

राह चलते लोगो से मोबाइल फोन लूट/चोरी करके फरार हो जाने वाले दो शातिर बदमाशो को कमिशनरेट लखनऊ की अमीनाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। श्रीमान पुलिस आयुक्त जनपद लखनऊ डी० के० ठाकुर के आदेश पर चलाए जा रहे शातिर अपराधियों, लुटेरों के खिलाफ अभियान के क्रम में अमीनाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी की मुताबिक प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद धर्मेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार व अमीनाबाद पुलिस टीम ने राह चलते लोगो से बड़ी ही चतुराई से उनका फोन लुट लेने वाले
अपराधी जय कृष्ण व गौरव रावत निवासीगण थानाक्षेत्र शुशांत गोल्फ सिटी के है निवासी है।

अमीनाबाद पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 11 अदत विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन व मोबाइल फोन बिक्री से 28 सौ रुपये नगद भी बरामद किए है।

पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपितों ने कबूलनामे से अमीनाबाद के पांच व महानगर थाने का एक मुकदमा भी अनावरित हुआ है तथा लूट के मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किए है !

अमीनाबाद पुलिस के इस बड़े ख़ुलाशे से निश्चित ही अमीनाबाद व आस पास क्षेत्रो में लगातार बढ़ रही मोबाइल लूट की वारदातों में निश्चित ही कमी आएगी-

Category: Uncategorized

Leave a Reply