दो दिवसीय दौरे पर स्मृति ईरानी आज आयेंगी अमेठी

By | October 30, 2019

अमेठी:

केंद्रीय कपड़ा मंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार देख रहीं अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी आज बुधवार से अपने दो दिवसीय दौरे में जनपद के जगदीशपुर, मुसाफिरखाना और जिले में विकास को लेकर स्थानीय व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ एक बैठक करेंगी और रात्रि विश्राम जिला मुख्यालय गौरीगंज में स्थित निज आवास पर करेंगी.

जानकारी के मुताबिक स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन जिला मुख्यालय गौरीगंज में रन फॉर यूनिटी में भाग लेंगी वहीं अमेठी और तिलोई में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधी संकल्प पदयात्रा में शामिल होंगी और जायस स्थित राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी में लंच करने के बाद अमेठी प्रोजेक्ट-एजुकेशन और डेवलपमेंट पर मीटिंग करने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी.

Category: Uncategorized

Leave a Reply