(रिपोर्ट- अदिति मिश्रा)


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश की पहली AI City खुलने जा रही है। इस AI City का निर्माण नादरगंज क्षेत्र में 40 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। यह AI City 2024 के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को देश के उभरते हुए आईटी हॉस्पॉट के तौर पर स्थापित करने के लिए नादरगंज क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सिटी के विकास की प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी गई है। लखनऊ में एआई सिटी के विकास के लिए सीएम योगी के दिशा-निर्देश में एक विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है जिसको क्रियान्वित करते हुए यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएलसी) ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूपीएलसी द्वारा इस उद्देश्य से “यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति (यूपीईएमपी)” के अंतर्गत दिग्गज रियल स्टेट डेवलपर कंपनियों व एजेंसियों से शहर के डिजाइन, विकास व संचालन के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट के जरिए आवेदन मांगे हैं।
परियोजना के तहत आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने लखनऊ के प्रमुख स्थानों पर एआई सिटी के विकास के लिए संभावित लैंड पार्सल की पहचान की है। इस क्रम में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के स्वामित्व वाले 40 एकड़ भूमि पार्सल को एआई सिटी के लिए संभावित विकास स्थल के रूप में पहचाना गया है। यह भूमि नादरगंज औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख स्थान पर स्थित है और लखनऊ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।
इसके अंतर्गत भूमि अधिग्रहण, ज़ोनिंग नियमों और अन्य प्रासंगिक मंजूरी में सहायता दी जाएगी। वहीं, आकर्षक वित्तीय प्रोत्साहनों के माध्यम से डेवलपर को वित्तीय सहायता भी दी जाएगी जिसके अंतर्गत आईटी पार्क के लिए एकमुश्त 25% से लेकर 20 करोड़ रुपये तक का कैपेक्स सपोर्ट और आईटी सिटी के लिए 100 करोड़ रुपये तक का कैपेक्स समर्थन मुख्य है।

इस AI City में AI से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसमें AI कंपनियों के लिए ग्रेड-ए सर्टिफाइड कमर्शियल स्पेस, स्टेट ऑफ द आर्ट डाटा सेंटर, ग्रेड-ए फ्लेक्सिबल वर्क प्लेसेस व टेक लैब्स का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही, कमर्शियल स्पेसेस के साथ लग्जरी व अफोर्डेबल हाउसिंग रेसिडेंशियल कॉम्पलेक्स, रीक्रिएशन एरिया, हरित क्षेत्र समेत कई वर्ल्ड क्लास एमिनिटीज का निर्माण भी किया जाएगा।
इस AI City के निर्माण से लखनऊ को एक प्रमुख AI हब के रूप में विकसित करने में मदद मिलेगी। यह AI से संबंधित कंपनियों को आकर्षित करेगी और इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
इस AI City के निर्माण के निम्नलिखित उद्देश्य हैं:
- लखनऊ को एक प्रमुख AI हब के रूप में विकसित करना।
- AI से संबंधित कंपनियों को आकर्षित करना।
- रोजगार के नए अवसर पैदा करना।
- AI के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देना।
इस AI City के निर्माण से निम्नलिखित लाभ होंगे:
- लखनऊ की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
- रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
- AI के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा मिलेगा।
- लखनऊ को एक वैश्विक शहर के रूप में पहचान मिलेगी।

