दुर्घटनाओं की पुनरावृति को देखते हुए रेलवे ने किया एकअहम फैसला

By | January 13, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती –

नई दिल्ली :भारतीय रेल सुरक्षा को देखते हुए खासतौर पर इस मुद्दे पर पहली बार ध्यान देने के लिए  उसके रेलवे बोर्ड में एक सदस्य होगा. बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं की पुनरावृति को  देखते हुए पिछले साल अगस्त में संसद की एक समिति ने खासतौर पर सुरक्षा पर ध्यान देने के मकसद से इस तरह के पद की जरूरत की सिफारिश की थी. रेल मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल पहले ही बोर्ड का विस्तार करने के लिए सामग्री प्रबंधन संबंधी सदस्य और संकेतन एवं दूरसंचार संबंधी सदस्य के साथ सुरक्षा संबंधी सदस्य के पद के गठन की मंजूरी दे चुके हैं. इसके साथ ही बोर्ड के सदस्यों की संख्या पांच से बढ़ कर आठ हो जाएगी .सूत्रों के अनुसार ,मंत्रालय जल्द ही मंजूरी के लिए मंत्री मंडल के पास प्रस्ताव भेजेगा .सूत्रों की माने तो “सदस्य से जुड़ा कदम सही दिशा में उठाया गया कदम है क्योंकि कर्मचारियों के क्षेत्र का एक विशेषज्ञ विभाग का सदस्य नेतृत्व करेगा ,जिससे रलवे में बेहतर मानव श्रम की योजना और मानव संबंधों के निर्माण में मदद मिलेगी “..

Leave a Reply