दीपावली का त्यौहार, पराग का उपहार 

By | November 8, 2023

राज्य मुख्यालय से राजेश गौतम की रिपोर्ट
दीपावली का त्योहार निकट है जिसको दृष्टिगत रखते हुए दुग्ध संघ लखनऊ ने शहर के उपभोक्ताओं हेतु उपहार की बौछार कर दी है। योजना की जानकारी देते हुए पराग डेयरी लखनऊ के महाप्रबंधक श्री विकास बालियान द्वारा बताया गया कि इस दीपावली में पराग देसी घी से निर्मित मिठाइयों की विस्तृत रेंज पराग के अधिकृत बूथों पर उपलब्ध रहेगी।
आम उपभोक्ताओं को रुपया 2000/- पराग मिठाई खरीदने पर 500 ग्राम गुलाब जामुन जिसकी कीमत कृपया रु० 225/- होती है, निःशुल्क दिया जाएगा, इसके साथ ही रु० 1000/- की पराग मिठाई खरीदने पर 200 ग्राम गुलाब जामुन पैक जिसकी कीमत 90/- रुपया है, को निःशुल्क दिया जाएगा। इसी प्रकार चार प्रकार की मिठाई जिसमें लड्डू, पेड़ा, कलाकंद मिल्क केक मिलाकर 250 ग्राम के पैक में कुल 1 Kg मिठाई का कोंबो पैक खरीदने पर एक कप छीना खीर जिसकी कीमत रुपया 30/-है निःशुल्क दी जाएगी। योजना की अवधि दिनांक 11-11-2023 से दिनांक 15 -12- 2023 तक है। ज्ञातव्य है की देसी घी से निर्मित पराग की मिठाइयां आम उपभोक्ताओं में काफी लोकप्रिय हैं।