दिसंबर के महीने में बढ़ेगी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की सक्रियता – राघवेंद्र सिंह राजू वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री l

By | December 7, 2024

समाचार भारती के लिए योगेश गुप्ता की रिपोर्ट l

*7 दिसंबर को सांयकाल कानपुर प्रवास*
*8 दिसंबर को जसपुरा बांदा बुंदेलखण्ड क्षत्रिय सम्मेलन के मुख्यवक्ता सामूहिक एकता के लिए करेंगे सहभागिता*
*राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट दलवीर सिह तोमर ने कहा जो सम्मान संगठन समाज से मिल रहा लोग अपना समझ लेते*
*कानपुर सेन्ट्रल व बुंदेलखण्ड मे संगठन बहुत कई स्वयं भू राष्ट्रीय अध्यक्ष पर मुहल्ले तक के लोग नही जानते*
*संगठन पदाधिकारियों से बोले सेन्ट्रल यूपी बुंदेलखण्ड प्रभारी नेताओं की परिक्रमा राजनैतिक दलो की चापलूसी तलुआ चाटने से सम्मान नही बढेगा*
*बोले एडवोकेट दलवीर सिह कुछ लोग पदाधिकारी न संगठन मे काम करेंगे न करने वालो का साथ देगे .गलतफहमी गलतियों को स्वीकार न करना धमंड अंहकार क्षत्रिय समाज का सम्मान इन लोगों से घटा*
*सेन्ट्रल यूपी व बुंदेलखण्ड अध्यक्ष रवी प्रताप गौर राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेहद प्रिय रहे पर 15 जिलो मे संगठन कार्यक्रम व गठन मे स्वास्थ्य करणो से नही गए*
*रवी प्रताप सिह गौर को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी राष्ट्रीय टीम मे शामिल किया मेरी बधाई*
*राष्ट्रीय प्रदेश मंडल जिला नगर तहसील पदाधिकारियों से राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनुज चौहान ने कहा कि परेशानियों मे जब समाज होता तो मोबाइल तो उठा लिया करे*
*जिस संगठन परिवार मे अनुशासन नही उसमे बिखराब होगा*
*9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक नई दिल्ली अभियान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष 16 वी लोकसभा सांसद कुंवर हरिवंश सिह मौजूदगी रहकर अन्य प्रदेश पदाधिकारियों से मिलेगे.सुखवीर सिह भदौरिया*
*ब्रज प्रदेश अध्यक्ष व पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे लिया गया बधाई* .
राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों से बोले सुखवीर भदौरिया जो दस रुपये सामान्य प्राथमिक सदस्यता तक नही दे सकते वह
सोशल मीडिया पर ज्ञानबर्धक कैप्सूल न बने काम करे .
संगठन संविधान मे कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष व कार्यावहक शब्द नही सुखबीर भदौरिया .
लखनऊ अवध प्रदेश कार्यकारिणी बैठक 22 दिसंबर को लखनऊ प्रेस क्लब मे लखनऊ मे
*1 फरवरी को प्रयागराज मे राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी बैठक*पारस चौहान*
लखनऊ मे छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश प्रवास से लौटने के बाद संगठन अभियान मे गतिशीलता को लेकर मंथन हुआ संगठन सर्वोपरि मानकर अभियान सदस्यता को मजबूती प्रदान करने के साथ धरातल पर कार्य करने मनभेद हटाकर आपसी एकता एकजुटता को लेकर राष्ट्रीय महामंत्री सुखवीर सिह भदौरिया सदस्यता अभियान प्रभारी उत्तर प्रदेश
ने कहा कि संगठन का फोकस बुंदेलखण्ड सेन्ट्रल यूपी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर है मा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद 75 वर्ष की आयु मे रात दिन समाज को सर्वोपरि मानकर सडको पर है वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री लगातार प्रवास संगठन अभियान मे लगे पर हमारे जिम्मेदार पदाधिकारियों जिन्होने सिर्फ बिजटिंग कार्ड छपवा कर अपना
दायित्व नेताओं व राजनैतिक दलो की परिक्रमा करना कार्य समझ लिया हम 2025 मे निर्वाचित संगठन चाहते अभियान खाडी से पहाडी तक को सफलतापूर्वक चलाया जा रहा l