
बिजली व्यवस्थाओं में तेजी से हो सुधार
ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
कानपुर नगर,जिलाधिकारी विशाख जी एवं प्रबंध निदेशक, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि० की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आज विद्युत से संबंधित संयुक्त बैठक संपन्न हुई। जिसमें विद्युत विभागों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं जैसे की विद्युत आपूर्ति में आ रही कठिनाइयों को दूर करने हेतु भारत सरकार की रिवेम्प योजना के तहत कार्यवाही करने एवं आबादी के अनुसार सभी घरों में कनेक्शन न होने के कारण जीवन स्तर में सुधार करने हेतु घर-घर कनेक्शन किए जाने की कार्य योजना की विस्तृत समीक्षा करने के साथ-साथ वाणिज्यिक मापदंडों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में उपस्थित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं अभियंताओं को निम्न निर्देश दिए गए :-
• जनपद में आवासित परिवारों का स्वयं सहायता समूहों, विद्युत सखी, पंचायत सहायकों आदि के माध्यम से ग्राम पंचायतवार सर्वे कराया जाएगा, जिससे आवासित परिवारों द्वारा किये जा रहे विद्युत उपयोग का प्रकार अथवा विद्युत उपयोग न कर रहे परिवारों का डेटा संग्रह करके जो परिवार विद्युत का उपयोग वैधानिक तरीके से नहीं कर रहे हैं उन्हें प्रेरित करके विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा ।
• स्वयं सहायता समूहों, विद्युत सखी, पंचायत सहायकों आदि के द्वारा विद्युत कनेक्शन कराए जाने पर प्रोत्साहित राशि ₹100 प्रति कनेक्शन दिया जाएगा। यह धनराशि कनेक्शन होने के उपरांत तत्काल अधिशासी अभियंता द्वारा निर्गत की जाएगी एवं घर-घर कनेक्शन दिए जाने से ना केवल विद्युत चोरी पर विराम होगा अपितु यह आवासीय परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाएगा।
• इस सर्वे के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही न करते हुए विद्युत कनेक्शन प्रदान किया जाएगा तथा जिन परिवारों पर पहले से विद्युत चोरी की एफ आई आर दर्ज है तथा उनके ऊपर राजस्व निर्धारित हो चुके हैं, उन्हें भी मात्र एक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करके विराम प्रदान कर दिया जाएगा।
• उपरोक्त सभी कनेक्शन ऑनलाइन माध्यम से विद्युत विभाग के झटपट पोर्टल से कराए जाएंगे एवं सभी विद्युत विभाग के अधिकारी इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए न्यूनतम समय में कनेक्शन जारी करेंगे।
• विद्युत चोरी में विराम लगाए जाने हेतु उक्त के अतिरिक्त रिवेम्प योजना में लाइन हानियों को कम करने के लिए प्रबंध निदेशक, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा 90.46 करोड़ रूपए स्वीकृत हो चुके हैं जिस पर त्वरित गति से धरातल पर कार्य प्रारंभ हो गया है।
• विद्युत आपूर्ति में सर्वागींण सुधार हेतु नवीनीकरण योजना के अंतर्गत 124 करोड़ रुपए प्राविधानित किया गया है, जिसमें नए सबस्टेशन, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि एवं लाइनों के निर्माण का प्राविधान है।
• प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत निगम द्वारा विद्युत आपूर्ति से संबंधित सुधार हेतु रिवेम्प में अतिरिक्त कार्य के लिए अब तक संकलित कार्यों से संबंधित धनराशि 384 करोड़ का प्रस्ताव संकलित हो चुका है इसके अतिरिक्त भविष्य में भी निरंतर निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु और भी प्रस्ताव दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
• महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करते हुए जनपद के सरसौल विकासखंड में समस्त मीटर रीडिंग से संबंधित कार्य को विद्युत सखियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए गए।
• विद्युत विभाग द्वारा जारी आरसी की वसूली हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए सभी तहसीलदारों एवं अमीनो को निर्देशित किया गया ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि० संबंधित अधिकारीगण एवं अभियंतागण मौजूद रहे।