तो क्या वास्तव मे एक्जिट पोल रिपोर्ट सही माने जाय , 2019 की तुलना मे 2024 मतदान का प्रतिशत घटा , देश मे डिजिटल माध्यमो की बढी उपयोगिता l

By | June 3, 2024

राघवेंद्र सिंह राजू  (समाचार भारती)

लखनऊ 3 जून 2024
लोकसभा चुनावों 2024 का कल 4 जून मंगलवार को सारे संशय ही दूर हो जाएगे जिन्होंने अपने दावो को अनुमान हो य पूर्वानुमान लगाकर जो भी देश के सामने एक्जिट पोल दिखाए है उनकी सत्यता देश की जनता जानेगी लगभग 9 एक्जेट पोल की रिपोर्ट सभी लगभग मिलती जुलती नजर आती वही विपक्ष ने इन सभी एक्जिट पोल को नकारा अब प्रश्न यह उठ रहा है कि जो वास्तविक धरातल पर जिस तरह मुद्दों को लेकर देश भर मे अलग अलग चर्चा मतदाताओं मतदान करते समय का जो भी निरेटिव दिखाई दे रहा था वह नियंत्रित हो गया फिर चाहे गुजरात हो उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान विहार झारखंड पश्चिम बंगाल कर्नाटक केरल तमिलनाडु तो भाजपा ने डेमेज कन्ट्रोल किया विभिन्न विभिन्न प्रतिक्रियाओं को दिखाने वाली डिजिटल कुछ न्यूज चैनल रिपोर्टिंग वही इन सबके विपरीत जिन एजेंसियों ने भाजपा को बहुत बडा जनादेश दिखाया प्रश्न तो विपक्ष उठाएगा क्योंकि 2004 मे यह एक्जेट पोल की रिपोर्ट विपरीत दिखी थी ज्यादातर रिपोर्ट भाजपा गठबंधन को तो 400 पार यानि 401 तक पहुंचा रही है विपक्ष ने सावधानीपूर्वक एक दिन पहिले अपनी सामूहिक एकता दिखाई एवम साफ किया कि विपक्ष यानि इंडी गठबंधन 295 सीटो जीतेने जा रही है
अब कल मतगणना को लेकर भी विपक्ष मान रहा कि जब कि एक एक्जिट पोल राजस्थान मे 25 सीटो पर चुनाव होता है वहा तो एक्जेट पोल 33 सीटे जिता रहा वही विहार मे जब लोजपा कम सीटो चुनाव लड पर उसको भी 6 सीट पर जिताया दिखाया जा रहा विपक्ष को तमाम संशय इन एक्जिट पोल मे दिखाई दे रहे है l

लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकार एवम राजनैतिक विशेषज्ञ राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा कि अब हास्यास्पद व विचित्र कि कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का दावा बता रहे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उनको 295 सीटे मिल रही चुनाव कल देर शाम आयोग से मिलकर मतगणना निष्पक्ष हो मतगणना मे जो अशंकाए व जिलाधिकारियो दबाब की बात ऊठाई , पोस्टल बैलिट की गिनती पर भी आयोग से तर्क हुए आयोग ने स्पष्ट किया कि पोस्टल बैलेट की प्रकिया गणना पहिले की तरह ही होगी राजू ने कहा कि विपक्षी दल एक्जिट पोल को लेकर हमलावर है क्योंकि यूट्यूब न्यूज चैनल चर्चा डिजिटल पर चुनावों को लेकर तमाम समीक्षाएँ पत्रकारिता से जुडे दिग्गजो की रिपोर्ट से विपक्ष को स्पष्ट लगता की मंगलवार 4 जून को कुछ चौक्काने वाला परिणाम आ रहा है विपक्ष को भरोसा कि महंगाई बेरोजगारी ‘ संविधान बचाने जैसे मुद्दों का मतदाताओं पर उनका प्रभाव है क्योंकि यूट्यूब चैनल भी लगातार मुद्दों को फोकस करते रहे थे विपरीत लेकिन एक्जिट पोल की विश्वसनीयता सही साबित होती है तो भाजपा को इस बार महिलाओं व युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी जी पर व्यापक रुप से भरोसा जताया होगा खासकर जो जन मानस ने डिजिटल न्यूज की भी चुनावों पर की गई रिपोर्टिंग उन पर विश्वास किया उस भरोसा साख पर आंच आएगी वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि चुनाव आयोग की भी पारदर्शिता सवाल तो उठे पर देश मे 140 करोड लोगो के विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र का चुनाव इक्का दुक्का घटनाओं को छोड दे शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया है. राजू ने कहा कि वह लोकसभा चुनावों मे लगातार प्रवास पर रहकर पहली वार ऐसा लगा कि मतदाताओं मे खामोशी नजर आई मतदान प्रतिशत बढाने की तमाम कोशिशों के बाबजूद उत्तर प्रदेश मे ही लोकसभा 2019 की तुलना मे 2024 का मतदान प्रतिशत घटा जबिक मतदाताओं की संख्या मे भी वृद्धि हुई थी. राजू मानते की मौजूद लोकसभा चुनावों मे उत्तर प्रदेश मे रालोदा अपनादल (एस ) सुहेलदेव पार्टी निषाद पार्टी की साख की परीक्षा है वही वसपा पार्टी कितना असर उनके मतदाताओं पर रहा अब यह तस्वीर सामने आएगी . फिलहाल लोकसभा चुनावों पर यह दौर बदला है डिजिटल महायुद्ध सभी राजनैतिक दलो मे दिखाई दिया एक्स पोस्ट ” इंस्टाग्राम .यूट्यूब फेसबुक चुनावी प्रचार मे महत्वपूर्ण भूमिका मे दिखाई दिए.लोकसभा चुनावों का परिणाम मंगलवार 4 जून को पता चलेगा कि आपका प्रतिनिधित्व कौन करेगा .