तोड़फोड़ के विरोध में पी डी ए गेट पर हुआ प्रदर्शन पी डी ए उपाध्यक्ष को सौंपा गया मांग पत्र

By | October 23, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज पी डी ए के द्वारा तोड़फोड़ के विरोध में उत्तर प्रदेश व्यापारी एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल पी डी ए उपाध्यक्ष श्री अंकित अग्रवाल से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा गया
पी डी ए गेट पर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
इस अवसर पर विजय गुप्ता ने कहा कि दशहरा और दीपावली त्योहार को देखते हुए तोड़फोड़ रोका जाना चाहिए
व्यापारी और जनमानस को बैठाकर इसका रास्ता निकाला जाना चाहिए
स्मार्ट सिटी के नाम पर लोगों को उजाड़ना बंद करे विकास के नाम पर विनाश करना बंद करें
कोरोनाऔर लॉकडाउन से व्यापारी का व्यापार चौपट हो गया है
इस अवसर पर मुख्य रूप से चंद्र प्रकाश कौशल विकास अग्रहरि रमेश चंद केसरी सर्वजीत सिन्हा रमेश चंद्रवैश्य कपूर चंद केसरवानी कुमार कमलेश कुमार नवीन कुमार गप्पू केसरवानी नंदलाल विजय गुप्ता अनुराग गुप्ता विशाल अग्रहरी बृजेश निषाद छोटे लाल साहू लोग उपस्थित रहे

Category: Uncategorized

Leave a Reply