संवाददाता संतोष कुमार सिंह हरदोई
हरदोई। टडियावां थाना क्षेत्र के हबीबपुर गाँव के रावल तिराहा पर एक सड़क दुर्घटना हो गयी जिसमे एक साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दो अन्य राहगीर गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यह रोड एक्सीडेंट पिकप के तेज रफ़्तार में होने से हुआ है। पिकप इतनी तेज रफ़्तार में था कि चालक अपना संतुलन खो बैठा और सड़क से गुजर रहे एक साइकिल सवार को रौंद दिया जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं सड़क से गुजर रहे अन्य दो पैदल यात्री पिकप की चपेट में आने गंभीर रूप से जख्मी भी हो गए हैं घायलों को स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से जिलाअस्पताल में भर्ती करवाया है।
वहीं स्थानीय लोगों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। यात्रियों को घण्टों जाम की स्थिति से जूझना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही टड़ियावां पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह लोगों को शांत कराकर रास्ता खुलवाया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

