डीएम को भी नहीं छोड़ा है हैकरों ने

By | August 16, 2020

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह का फ़ेसबुक एकाउंट हैक कर मांगी गई रकम

जिलाधिकारी का एकाउंट हैक कर रकम मांगने से मचा हड़कम्प

जहांपुर से संवाददाता मोहम्मद सलीम की रिपोर्ट

शाहजहांपुर। सोशल साइड को हैक कर रकम मांगने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, तमाम शिकायते आने के बाद भी पुलिस विभाग इस पर खामोशी अख्तियार किये बैठा है। नतीजन हैकरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस की साइबर टीम सिर्फ टिप्पणी और पोस्ट पर नजर रखने तक सीमित है। मामला हाईप्रोफाइल है, क्योंकि शाहजहांपुर में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह का फ़ेसबुक एकाउंट हैक कर उनकी मित्रता सूचि में जुड़े लोगों से रकम मांगी गई। मामला संज्ञान में आते ही हड़कम्प मच गया। हालांकि पुलिस के लिए ये मामला भी पहले की तरह आम ही कहा जायेगा।
हैकिंग कर रकम मांगने का ये मामला शाहजहांपुर जनपद के डीएम से जुड़ा हुआ है। दरअसल हैकरों ने डीएम इंद्र विक्रम सिंह का पर्सनल फ़ेसबुक एकाउंट हैक कर लोगो से रकम मांगी। किसी ने हैकर के बीच हुई चैट को सोशल साइड पर वायरल कर दिया। जिससे हड़कम्प मच गया। डीएम को भी इस मामले से अवगत करवा दिया गया। ये कोई पहला मामला नही है जिसमे किसी हाईप्रोफाइल व्यक्ति का एकाउंट हैक कर रकम मांगी गई है, इससे पहले सत्ता पक्ष के विधायक रोशनलाल वर्मा, पूर्व विधायक शकुंतला देवी समेत दर्जनों एकाउंट हैक कर रकम मांगी जा चुकी हैं तहरीर और शिकायत करने के बाद भी इस मामले पर कोई ठोस कार्यवाही नही हो सकी है। पुलिस इस मामले को हल्के में लेकर इसे ठंडे बस्ते में डाल दे रही है, जिसकी बदौलत हैकरों के हौसले सातवें आसमान पर हैं।

Category: Uncategorized

Leave a Reply