ज्योति संस्थान के मंदबुद्धि एवं विकलांग छात्रों के द्वारा किया गया अविश्वसनीय कार्य ।

By | August 6, 2025

समाचार भारती के लिए संवाददाता कृष्णकांत उपाध्याय के साथ,चीफ फोटो जर्नलिस्ट पंकज जोशी की स्पेशल रिपोर्ट…..

 

दिनांक 05 अगस्त 2025 को खुन खुन जी गर्ल्स पी जी कॉलेज चौक, लखनऊ में आशा ज्योति संस्थान की प्रबंधकारिणी समिति सदस्या एवं ए पी सेन डिग्री कॉलेज की भूतपूर्व एसोसिएट प्रो. डॉ श्री राय जी के माध्यम से आशा ज्योति संस्थान के मंदबुद्धि एवं विकलांग छात्रों के द्वारा बनाई गई बहुत सी हस्त निर्मित उत्पादों जिसमे राखी, धूपबत्ती, बैग आदि थे के स्टाल लगाए गए इन हस्त निर्मित चीजों को महाविद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने प्रशंसा के साथ खरीदा एवं बच्चों के मनोबल को भी बढ़ाया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अंशु केडिया जी के द्वारा पौधा देकर सभी को सम्मानित किया गया। डॉ राय ने छात्राओं के साथ सामाजिक मुद्दों पर बातचीत भी की तथा छात्राओं को सर्टिफिकेट भी बांटे। संपूर्ण आयोजन प्रोफेसर अंशु केडिया जी के नेतृत्व में डॉ.रत्ना शुक्ला, डॉ अनामिका सिंह, प्रो ज्योत्सना पांडेय, डॉ रुचि यादव के सहयोग से संपन्न हुआ।

प्राचार्या