ब्यूरोचीफ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
कानपुर। कानपुर में जिला योजना समिति की आज बैठक की गयी जिसमे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने शिरकत की। और पिछले सत्र में पास किये बजट पर चर्चा भी की। जिसमें 7 सौ 32 करोड़ रुपये का परिवेश सुनिश्चित किया गया था। कोरोना महामारी के चलते जिसमे अभी तक कुल 1 सौ 95 करोड़ 73 लाख रूपये की रकम खर्च हो पाई है। बाकी बजट का पैसा 31 दिसंबर तक खर्च करने की बात भी कही। और अगले बजट के लिए 7 सौ 32 करोड़ और 32 लाख का निवेश सुनिश्चित करने की बात भी कही।
वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों के साथ हुयी हिंशा में शामिल आरोपी दीप सिद्धू के बीजेपी से नाता होने और देश के प्रधानमंत्री के साथ कई कार्यक्रमों में साथ खींची गई तस्वीरों पर मीडिया द्वारा सवाल उठाने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बात को टाल मटोल करते हुए बात को साइड में कर दिया। साथ ही केशव प्रसाद मौर्या ने किसानों के साथ हुए हमले की निंदा भी की। हालांकि दीप सिद्धू से बीजेपी का नाता होने से इंकार करते हुए पल्ला झाड़ लिया।
वहीं कांग्रेस नेता प्रिंयका गांधी के द्वारा दिल्ली आंदोलन पर हुयी हिंसा की निंदा के ट्वीट की बात कहने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बोले कोंग्रेस से बात करो मीडिया द्वारा दुबारा सवाल पूछे जाने पर डिप्टी सीएम बोले प्रियंका से बोलो वो अपनी नानी के घर चली जाए। राजनीति न करें।

