जिलाधिकारी व डीआईजी घाटमपुर विधानसभा का किया निरीक्षण

By | October 13, 2020

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर

जिलाधिकारी कानपुर नगर एवं डीआईजी कानपुर नगर द्वारा 218 -घाटमपुर (अ0जा) विधान सभा उप निर्वाचन 2020 घाटमपुर क्षेत्र के क्रिटिकल पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया ।उन्होंने प्राथमिक विद्यालय बरनांव क्षेत्र पतारा जनपद कानपुर नगर के पोलिंग बूथ का निरीक्षण करते हुए उपस्थित बीएलओ से वोटर लिस्ट मांगी गयी जिसके द्वारा वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई गई।जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में कितने बूथ है के विषय मे जानकारी की तो तहसीलदार घाटमपुर द्वारा अवगत कराया गया की यहां 4 बूथ है । विगत निर्वाचन अभी तक इस बूथ में शान्ति पूर्ण रूप से ही सम्पन्न हुए थे।जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि बूथों में पानी , बिजली , शौचालय की समुचित व्यवस्था हो तथा दिव्यांगजनों के लिए रैंप बने ।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विशेष तौर पर यह भी देखा जाए कोविड पॉजिटिव आने वाले व्यक्तियों को भी वोट डालने का मूल अधिकार है, इसके लिए उनकी सूची बनाते हुए उनके पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट डलवाए जाए । उन्होंने गांधी इंटर कालेज घाटमपुर, प्राइमरी पाठशाला वीरपुर आदि पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया।
डीआईजी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आदर्श आचार सहिंता का अनुपालन कढ़ाई से कराना सुनिश्चित किया जाए, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स बल लगाया जाए तथा कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि कड़ी निगरानी रखते हुए अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाई जाए इसके लिए लगातार छापेमारी की जाती रहे। पुलिस एक्टिव मोड़ में रहे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम घाटमपुर, तहसीलदार घाटमपुर उपस्थित रहे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply