स्वास्थ्य विभाग की टीमें गर्भवती महिलाओं और कुपोषितों की नियमित करेंगी जांच
संवाददाता संतोष कुमार सिंह हरदोई
हरदोई। जनपद के विकास भवन के सभागार में मिशन पोषण समिति की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्ध मिश्रा को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा बहुओं की सहायता से सभी कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनका स्वस्थ्य परीक्षण कराएं। और जो कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चे हैं उनको तत्काल नजदीकी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों से संपर्क कर गाँवों में टीम बुलाकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और सभी अतिकुपोषित बच्चों को तत्काल एनआरसी पर भर्ती करने का आदेश दिया। साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में भ्रमण कर धात्री,गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों की नियमित जांच करेंगी। इसके साथ ही बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा सभी लाभार्थियों को उनके घर पर ही पोषाहार की उचित व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने की बात कही।
