जिलाधिकारी की पोल खोलने वाले अफसर गए

By | September 26, 2020

दया शंकर पाण्डेय प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जिले में जिलाधिकारी का पोल खोलने वाले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना महंगा पड़ा, डीएम की पोल खोलने वाला एसडीएम सस्पेंड, एसडीएम विनीत उपाध्याय सस्पेंड किए गए, डीएम दफ्तर पर धरने पर बैठ गए थे पत्नी के साथ SDM, परगनाधिकारी अतिरिक्त विनीत उपाध्याय जिलाधिकारी रूपेश कुमार के खिलाफ धरने पर बैठे थे, भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने की कीमत चुकानी पड़ीआखिर पूरे जिले में किसी की हिम्मत नही होती है जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के खिलाफ आवाज उठाना ही SDM विनीत उपाध्याय को महंगा पड़ गया निलंबित कर दिए गये इस जिले में 3 कैबिनेट मंत्री भी है एक प्रभारी मंत्री भाजपा और सहयोगी पार्टी सहित लगभग 2 सांसद भी है सभी लोग भारतीय जनता पार्टी व सहयोगी पार्टी के है यह सब निलंबन SDM का इन्ही के इशारे पर हो सकता है सब शांति भी बनाये है और मौन भी है किसी का बयान भी नही आया

Category: Uncategorized

Leave a Reply