ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती
राजस्थान के जयपुर में 10 हजार सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है. जिससे शहर भर मे कचरा ही नज़र आ रहा है। दो दिन से घर-घर से कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ियों के पहिये थमे हुए हैं। शुक्रवार को ग्रेटर नगर निगम महापौर के कार्यालय में बैठक बुलाई थी। जिसमे समस्या का कोई हल नही निकला और आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव से हाथापाई तक के आरोप लग गए थे।
इसके बाद महापौर डॉक्टर सौम्या ने इन आरोपों का खंडन भी किया। लेकिन तब तक मामला राज्य सरकार तक जा चुका था। जांच के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने एक जांच कमेटी बैठा दी है।
